समाजसेवी ने कोरोना योद्धाओं की आरती उतारी
 Young philanthropist

डॉक्टर्स पुलिस और मीडिया का माना आभार

 

युवा समाजसेवी तरुणेंद्र द्विवेदी ने कोरोना योद्धाओं की उतारी आरती  |  और पुलिस,पत्रकार व डॉक्टरों के प्रति  धन्यवाद ज्ञापित किया   | 

कोरोना संक्रमण के दौरान जिस प्रकार पुलिसकर्मी,  स्वास्थ्यकर्मी और मीडिया अपनी जान जोखिम में डालकर जनता के लिए कार्य क्र रहे हैं   | इसकी हर ओर प्रशंसा की जा रही है  |  इन कोरोना योद्धाओं के सम्मान में स्थानीय युवा समाजसेवी तरुणेंद्र द्विवेदी ने जवा थाना परिसर  में थाना प्रभारी नवीन तिवारी की मौजूदगी में  पुलिसकर्मियों की आरती उतारकर सभी पुलिसकर्मियों का अभिवादन किया   | इस के बाद  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर  मरीजो की सेवा में लगे बी एम ओ डॉ. एन के पाण्डेय,डॉ.अग्निवेश मिश्रा के साथ समस्त डॉक्टरों व नर्सो की भी आरती उतारकर पुष्प वर्षा कर धन्यवाद ज्ञापित किया   | 

इसके बाद इस समाजसेवी ने मीडिया के प्रति भी आभार प्रकट किया   |