कोरोना को लेकर पंचायत सचिव की अनोखी पहल
 Awareness in gram panchayat

चलाया जारूकता अभियान बांटे मास्क सेनेटाइजर

 

कोरोना महामारी के चलते  त्योंथर में  पंचायत सचिव की अच्छी पहल सामने आई |  पंचायत सचिव ने गाँव को कोरोना मुक्त रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया |  गाँव में लोगों को मास्क पहनने और  सेनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी  |  

त्योंथर के तुरकागोदर गाँव में पंचायत सचिव की अनोखी पहल देखने को मिली है | जहां  गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए  सचिव रजनीश तिवारी ने जागरूकता अभियान चलाया  |  देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं   |  गाँव में यह कार्य  गांव के सरपंच और पंचायत सचिव कर रहे हैं  | इस गांव के पंचायत सचिव और सरपंच लगातार कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे है  | गाँव के सचिव और सरपंच द्वारा लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है  | पंचायत सचिव के द्वारा गांव के प्रत्येक लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए |  इसके साथ ही  गांव के मुख्य द्वार  पर  सैनिटाइजर रखवाया गया है  |   जिससे गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े  | इसके अलावा गांव के अंदर बाहर से आने जाने वाले लोगों की मनाही की गई है | वहीं अगर गांव का कोई व्यक्ति किसी विशेष कार्य से गांव के बाहर जाता है तो  |  उसकी  पूरी जानकारी रजिस्टर में लिखी जा रही है |