चलाया जारूकता अभियान बांटे मास्क सेनेटाइजर
कोरोना महामारी के चलते त्योंथर में पंचायत सचिव की अच्छी पहल सामने आई | पंचायत सचिव ने गाँव को कोरोना मुक्त रखने के लिए जागरूकता अभियान चलाया | गाँव में लोगों को मास्क पहनने और सेनेटाइजर का उपयोग करने की हिदायत दी |
त्योंथर के तुरकागोदर गाँव में पंचायत सचिव की अनोखी पहल देखने को मिली है | जहां गांव को कोरोना मुक्त रखने के लिए सचिव रजनीश तिवारी ने जागरूकता अभियान चलाया | देशभर में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन और प्रशासन के द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं | गाँव में यह कार्य गांव के सरपंच और पंचायत सचिव कर रहे हैं | इस गांव के पंचायत सचिव और सरपंच लगातार कोरोना योद्धा की भूमिका निभा रहे है | गाँव के सचिव और सरपंच द्वारा लोगों में जागरूकता भी फैलाई जा रही है | पंचायत सचिव के द्वारा गांव के प्रत्येक लोगों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए | इसके साथ ही गांव के मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर रखवाया गया है | जिससे गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े | इसके अलावा गांव के अंदर बाहर से आने जाने वाले लोगों की मनाही की गई है | वहीं अगर गांव का कोई व्यक्ति किसी विशेष कार्य से गांव के बाहर जाता है तो | उसकी पूरी जानकारी रजिस्टर में लिखी जा रही है |