इंदौर में रोज बढ़ रहे हैं कोरोना पॉजिटिव
 CORONA UPDATE

दिल्ली से आई रिपोर्ट में इंदौर में 110 पॉजिटिव

कांग्रेस ने कहा इंदौर का मामला प्रधानमंत्री देखें

 

इंदौर में फिर एक साथ  कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या   110 और बढ़ गई है |  इन्हें मिलाकर इंदौर में अब तक 696 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं   | इधर कांग्रेस ने इंदौर के मसले पर कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह इंदौर को हैंडल नहीं कर पा रहे हैं  |  इसलिए प्रधानमंत्री इस मामले को देखें  | 

कोरोना संक्रमण के दौरान इंदौर के हालात हर दिन बिगड़ते जा रहे हैं  |  इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने  बताया कि  110 मरीज दिल्ली के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजिकल में भेजे गए सैंपल की जांच में संक्रमित पाए गए हैं |  इंदौर से 1142 सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजे गए थे |  इनमें से बुधवार देर रात तक 403 की रिपोर्ट आ चुकी थी  | इन 403 सैंपल में से 140 पॉजिटिव मिले थे  इसके बाद आज सुबह आई रिपोर्ट में   110 पॉजिटिव  मामले और  सामने आए हैं |  इंदौर में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा तकरीबन सात सौ हो चला है | शहर में कोरोना से अब तक 39 लोगों की जान जा चुकी है |  वहीं 37 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं  | इंदौर में बुधवार देर रात को दो मरीजों की मौत की पुष्टि हुई जिसमें अन्नपूर्णा नगर की 95 वर्षीय महिला और एक पलसीकर क्षेत्र निवासी 63 वर्षीय पुरुष शामिल हैं  |  अब तक शहर के 159 इलाकों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है, जिसमें रानीपुरा, दौलतगंज, टाटपट्टी बाखल, चंदन नगर, खजराना और आजाद नगर जैसे इलाके इसका गढ़ बन चुके हैं  | 

इंदौर में कोरोना का संक्रमण कंट्रोल होने की बजाये बढ़ता जा रहा है  | ऐसे में इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का भी सारा फोकस इंदौर और भोपाल की स्थितियों को कंट्रोल करने पर है | इस बीच इंदौर के हालातों पर कांग्रेस ने कई सवाल खड़े किये हैं  | कोंग्रस का कहना है मुख्यमंत्री हालातों पर काबू नहीं कर पा रहे हैं  | इसलिए इंदौर का मसला प्रधानमंत्री को खुद देखना चाहिए ताकि जल्द कोरोना संक्रमण को कंट्रोल किया जा सके  |