खातीपुरा और तुकोगंज में नोट फेंककर भागे
 Run out of notes

संक्रमण की आशंका से लोगो में हड़कंप

 

कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच  इंदौर  के दो इलाकों में नोट फेंकने के बाद उनके संक्रमित होने की सूचना से हड़कंप मच गया |  खातीपुरा और तुकोगंज में सड़क पर 100, 200 और 500 के नोट मिलने की सूचना पर निगम और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची |  दोनों ही स्थानों पर पुलिस और निगम की टीमों ने पहले नोटों को सैनिटाइज किया और फिर उसे जब्त किया  | इसके पीछे पुलिस को भी साजिश की बू आ रही है | 

नोट उड़ाने की पहली घटना खातीपुरा-गौरी नगर रोड पर  सुबह हुई | यहां अज्ञात कार चालक द्वारा हजारों रुपये के नोट उड़ाकर भागने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया  |  इसकी सूचना रहवासियों ने निगम अधिकारियों को दी  | इस पर निगम अमला हीरानगर थाने के पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचा |  निगम जोन-17 के जोनल अधिकारी नरेंद्र कुरील ने बताया कि वार्ड 20  की धर्मशाला के पास  कोई अज्ञात कार चालक नोट उड़ाकर चला गया है  |  इनमें 100, 200 और 500 रुपये के 20 से 25 नोट हैं |  निगम और पुलिस ने वहां पहुंचने पर लोगों को घरों में जाने को कहा और हिदायत दी कि कोई भी नोट को छूने की कोशिश न करे |  इसके बाद सीएसआई ने हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सभी नोट सैनिटाइज किए | सैनिटाइज करने के बाद भी डंडों से उठाते रहे नोट नोटों के संक्रमित होने की आशंका से निगम और पुलिसकर्मी भी पूरी सावधानी बरतते हुए नोटों को इकट्ठा किया  | 

|  हीरानगर क्षेत्र में संक्रमित नोट मिलने की खबर के कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि तुकोगंज क्षेत्र में भी पांच सौ के 2 नोट पड़े हुए हैं |  लोगों ने कहा कि नोट संक्रमित हैं और कोरोना फैलाने के मकसद से फेंके गए हैं |  पुलिस ने सैनिटाइज करवाकर नोटों को जब्त कर लिया |  टीआई निर्मल श्रीवास के मुताबिक नोट राणी सती गेट डॉक्टर बंगलो के आगे वायएन रोड पर पड़े थे  |  बाद में नोटों को सैनिटाइज करवाकर जब्त किया गया |  टीआई के मुताबिक नोट किसने फेंके इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है  | पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी जुटाने का प्रयास कर रही है |