मामूली विवाद में नाबालिग युवती की हत्या
 HATYA

महुआ बिनने को लेकर हुआ था विवाद

 

छतरपुर से बड़ी अमानवीय घटना सामने आई है   | मामूली विवाद को लेकर एक नाबालिग  युवती की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई | और एक युवक को घायल कर दिया गया | 

छतरपुर में मातगुंवा थाने के इकारा गांव मे मामूली विवाद पर एक नाबालिग  युवती की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई  |  और इस विवाद मे बचाने पहुंचे दूसरे युवक को घायल कर दिया गया  |  विवाद उस वक़्त हुआ जब  नाबालिग  युवती नीतू प्रजापति महुआ बीन  रही थी  | तभी राजाराम अहिरवार महुआ बीनने पर उससे विवाद करने लगा |  विवाद बढते ही राजा राम ने नीतू पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया  |  नीतू पर हमला होत देख एक युवक उसे बचाने पहुंचा |  तो राजाराम ने उस पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर उसे घायल कर दिया  | घटना होते देख राजाराम को ग्रामीणों ने पकड़कर  रस्सी से बाध दिया  |  जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया  |