वाहनों की आवाजाही पर है प्रशासन की रोक
लॉक डाउन के दौरान प्रशासन ने वाहनो की आवाजाही पर रोक लगाई है | इसके बाद भी जवा में बिना अनुमति सड़कों पर दौड़ रहे पिकअप वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया | प्रशासन ने सिर्फ मालवाहक वाहनों को ही आने जाने की अनुमति दी है |
कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते बगैर अनुमति के बाजारों में दौड़ रहे वाहन चालकों पर पुलिस सख्त हो गयी है | केवल मालवाहक वाहनों को ही आने जाने की छूट मिली हुई है | जिनके पास प्रशासन द्वारा जारी किये गए हैं| जवा में पुलिस ने बिना परमिट और पास के जा रही एक पिकअप को जब्त कर लिया | पूछताछ करने पर पता चला कि पिककप ड्राइवर विनोद गुप्ता पटेहरा का निवासी है | जो कि सतना से किराना का सामान पिकअप में लादकर जवा बेचने ला रहा था | लेकिन पिकअप चालक के पास न तो परमिट,न पास और न ही गाड़ी के अन्य कागजात थे | जिसके बाद चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई |