बिना परमिट दौड़ रहा पिकअप वाहन जब्त
 Pickup seized in Lakadown

वाहनों की आवाजाही पर है प्रशासन की रोक

 

लॉक डाउन के दौरान प्रशासन ने वाहनो की आवाजाही पर  रोक लगाई है | इसके बाद भी जवा में  बिना अनुमति सड़कों  पर दौड़ रहे पिकअप वाहनों  को पुलिस ने जब्त कर लिया | प्रशासन ने सिर्फ मालवाहक वाहनों को ही आने जाने की अनुमति दी है | 

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते  बगैर अनुमति के बाजारों में दौड़ रहे वाहन चालकों पर पुलिस सख्त हो गयी है | केवल मालवाहक वाहनों को ही आने जाने की छूट मिली हुई है | जिनके पास प्रशासन द्वारा जारी किये गए  हैं|  जवा में पुलिस ने  बिना परमिट और पास के जा रही एक पिकअप को  जब्त कर लिया | पूछताछ करने पर पता चला कि पिककप ड्राइवर विनोद गुप्ता पटेहरा का निवासी है | जो कि सतना से किराना का सामान पिकअप में लादकर जवा बेचने ला रहा था | लेकिन पिकअप चालक के पास न तो परमिट,न पास और न ही गाड़ी के अन्य कागजात थे | जिसके बाद चालक के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई |