गारमेंट्स और स्वीट्स की दुकान सील
 Rule strips

लॉक डाउन का किया जा रहा उलंघन

 

मैहर में प्रशासन ने लॉक डाउन तोड़ने पर दुकानों पर कार्यवाई की | और उन्हें सील कर दिया |  प्रशासन से  निर्देश दिया है की लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं के अलावा कोई भी दुकान अगर खोली जाएगी  | तो उसपर कार्यवाई की जाएगी | 

मैहर में लॉक डाउन के दौरान प्रशासन  के नियमो की  धज्जियां उड़ाई जा रही है |  मैहर में प्रशासन के लाख मना करने के बावजूद  गारमेंट्स  की दुकान खोली गई |  जिसपर प्रशासन ने कार्यवाई करते हुए शिवा गारमेंट्स सहित बीकानेर स्वीट्स और वन्दना स्वीट्स  की दुकान को सील कर दिया |  इस दौरान  तहसीलदार रमेश कोल ,थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान के मौजूद रहे |  प्रशासन  ने साफतौर पर चेतावनी देते हुए कहा है की |  प्रशासन द्वारा जिन दुकानों को खोलने की छूट दी गई है | सिर्फ वही दूकान ही खोली जाए  |  नियमो का उल्लंघन करने पर कड़े कदम उठाये जायेंगे |