कोरोना से बचे इलाकों में लॉक डाउन में छूट
 LOCK DOWN

निर्माण और विकास कार्यों को किया गया शुरू

 

छतीसगढ़ में जिन इलाकों में कोरोना संक्रमण नहीं फैला है |  वहां  कुछ विशेष शर्तों के साथ  सरकारी कार्यालय खोले गए हैं | और विकास कार्यों की  अनुमति दी  गई है  | 

छत्तीसगढ मे बस्तर संभाग ऐसा क्षेत्र है जहां अभी तक कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नही पाया गया है. | छत्तीसगढ सरकार ने लाकडाउन मे कुछ हद तक छूट दी हैं... जहां कुछ खास हिदायतों के साथ सरकारी कार्यालय खोले गये हैं|  सरकार ने गाइड लाइन के अनुसार निर्माण एवं विकास कार्यों को प्रारम्भ करने की अनुमति दी गई है |  कुछ व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने की छूट दी गई है | मगर गैर जरूरी व्यवसायिक संस्थान अब भी बन्द रहेंगे | अन्य जिलों से आवागमन शुरू किया गया है |   जिनमे यात्रा की अनुमति वाले निजी वाहन एवं खाद्य आपूर्ती वाले वाहन ही राष्ट्रीय राजमार्गों एवं राज्य मार्गों पर  चल सके़गे.|   संभाग मे धारा 144 पहले की भांति लागू  रहेगी |