चित्रकारी से लोगों को किया जा रहा जागरूक
Aware by painting

 

भारत स्काउट गाइड और कला मंच की पहल

 

वैश्विक बीमारी कोरोना की चपेट में लगभग पूरा विश्व शामिल हो गया है  | और लोग अपने-अपने तरीकों से इस महामारी से बचने के तरीके के बारे में बता रहे हैं |  टीकमगढ़ में भारत स्काउट गाइड और कला मंच ने रोड पर चित्रकारी कर लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक किया  | 

टीकमगढ़ में भारत स्काउट गाइड और कला मंच के संयुक्त प्रयास से  शहर के विभिन्न चौराहों और रोड पर चित्रकारी कर आम जनमानस को कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है |  बुंदेलखंड कला मंच के चित्रकारों की चित्रकारी ने  लोगों को  बीमारी के खिलाफ सोचने पर मजबूर कर दिया  है|  कला मंच के द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ ही  गरीब और जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तु भी उपलब्ध कराई जा रही है  |