नक्सलियों की कायराना करतूत आई सामने
 NAKSALI

सड़क कार्य में लगे 7 वाहनों में लगाई आग

 

एक तरफ पूरा देश कोरोना संकट से जूझ रहा है |  वहीँ नक्सली गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं |  राजनांदगांव के पुगदा में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे सात वाहनों में आग लगा दी  | और धमकी भरे   पर्चे भी फेंके |  

एक ओर  जहां पूरी दुनिया के लोग कोरोना वायरस जैसी महामारी से जंग लड़ रहे  है |  वहीं दूसरी ओर राजनांदगांव के कोहका थाना क्षेत्र अंतर्गत पुगदा में नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है | जहां नक्सलियों द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लगे  7 वाहनों को आग के हवाले कर दिया  गया |  जिसमें 1 एजाक्स मशीन,2 हाईवा,2 पोकलेन,1 ग्रेटर,1 मोटरसाइकिल सहित 7 गाड़ियों शामिल हैं |  इसके साथ ही  विरोध जताने के लिए नक्सलियों ने  धमकी भरे पर्चे भी फेंके |  नक्सलियों की इस करतूत से क्षेत्र में  दशत  का माहौल  है  |