2 लाख 50 हजार से ज्यादा की शराब जब्त
लाक डाउन के दौरान सिंगरौली में अवैध शराब का कारोबार चल रहा था | शिकायत मिलने पर आबकारी विभाग ने छापेमार कार्यवाई करते हुए | मौके से करीब दो लाख पचास हजार कीमत की शराब जब्त की है |
लाक डाउन की वजह से शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा हुआ है | इसके बावजूद शराब का अवैध कारोबार रुकने का नाम नाह ले रहा है | सिंगरौली में आबकारी विभाग ने छापेमार कार्यवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है | आबकारी विभाग के अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि विभाग ने छापेमार कार्यवाई करते हुए सन्तोष विन्द के निवास स्थान से 3 पेटी अंग्रेजी शराब और 107 पेटी देशी शराब जब्त की है | जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार से ज्यादा बताई जा रही है | बताया जा रहा है की आरोपी पर पहले भी कार्यवाई की जा चुकी है | लेकिन यह अभी भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा | आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है |