कोरोना वारियर्स का फूलों से सम्मान
  Corona warriors

गीत गाकर बढ़ाया सभी का हौसला

 

कोरोना महामारी से लड़ रहे कोरोना वारियर्स का जगह जगह स्वागत किया जा रहा है |  रीवा के जवा में कोरोना वारियर्स का लोगों ने पुष्प वर्ष कर सम्मान किया | और हौसला अफजाई की  | 

जावा में कोरोना वायरस से लड़  रहे पुलिसकर्मी, चिकित्सक और सफाईकर्मियों का स्वागत किया गया |  त्योंथर के भाजपा नेता प्रशांत पाठक ने तिलक लगाकर योद्धाओं को फूल माला  पहनाई | और पुष्प वर्षा कर उनका   हौसला बढ़ाया  | इस दौरान कोरोना से बचाव के लिए  लिए मास्क व साबुन का वितरण किया गया  | कोरोना महामारी के बारे में लोगों  को जागरूक किया गया  | और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने पर जोर दिया गया |  लोगों ने मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्तिथि चेक पोस्ट  पर  तैनात पुलिसकर्मियों का  सम्मान किया | और कोरोना हारेगा के गीत गाये |  कोरोना फाइटर्स को सम्मान करते हुए प्रशांत पाठक ने कहा कि   इस वैश्विक महामारी में जब लोग घरों में लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं |  तब सड़कों पर सभी कोरोना वारियर्स हमारी सुरक्षा के लिए अपना फर्ज निभा रहे हैं |