पानी समस्या दूर करने एनटीपीसी ने दिया अनुदान
  NTPC

एनटीपीसी विंध्याचल ने की सीएसआर के तहत मदद

 

भारत सरकार की प्रमुख ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी ने सिंगरौली में  पानी की किल्लत से निजात पाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 32 लाख 95  हजार की मदद की है |  कंपनी ने यह सहायता हैण्ड पम्प खनन के लिए सरकार को दी  है | 

सिंगरौली एनटीपीसी विंध्याचल  परियोजना ने सीएसआर के तहत जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए | लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को 32 लाख 95 हजार  का चेक दिया |  इसके माध्यम से सरकार 35 नाग नए हैंड पम्पों का खनन कर  पानी की समस्या से निजात पा सकती  हैं | कंपनी के सीईओ ने यह चेक  लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख एसएऌ धुर्वे की उपस्थिति में दिया | कंपनी ने सीएसआर के तहत पहले भी कंपनी इस तरह के सहयोग किये हैं |  कंपनी ने सामाजिक कार्यों के लिए विभिन्न संस्थानों को करोड़ों का अनुदान दिया है | एनटीपीसी विंध्यांचल कंपनी  के कार्यकारी निदेशक द्वारा बताया गया कि कंपनी सामाजिक दायित्व के लिए हमेशा तत्पर रहती है  | कोरोना वायरस की महामारी को लेकर भी कंपनी ने जिले में स्थापित रेड क्रॉस को  मदद की है  |