सड़क निर्माण के दौरान करते थे सामान सप्लाई
छतीसगढ़ में नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को तोड़ने में कांकेर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है | जिले के अंदुरनी इलाकों में सड़क निर्माण के दौरान | नक्सलियों के लिए सामान सप्लाई करने वाले 2 ठेकेदार समेत 5 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |
छतीसगढ़ में नक्सलियों को सामान सप्लाई करने वाले आरोपी राजनांदगाव , उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के रहने वाले बताया जा रहा है | जिनके पास से दो कार , 10 मोबाइल , नक्सली वर्दी , वाकीटाकी , इलेक्ट्रिक वायर भी जप्त किया गया है | पुलिस ने बताया की इन आरोपियों ने इंजिनियर लेंडमार्क कम्पनी बिलासपुर के निशांत जैन व् वरुण जैन से | PMGSY के तहत सड़क निर्माण का काम लिया था | अंदुरुनी इलाको में कार्य करने के दौरान इन सभी आरोपियों का संपर्क माओवादियो से हो गया | जिसके बाद वर्दी, जूता, मैनपैक सेट, नगदी रूपये व् अन्य सामग्रियां बीते दो सालो से पहुचाया जाता रहा है | कांकेर पुलिस अधीक्षक ने कहा की इन सभी आरोपियों का नक्सली कमांडर सरिता राजुसलाम | जैसे कई मओवादियो से संपर्क रहा है | सभी से पूछताछ की जा रही है |