किडनी फेल होने से व्यक्ति की हुई मौत
 Funeral

पुलिस ने किया विधि विधान से अंतिम संस्कार

वीडियो कालिंग से परिवार को दिखाई प्रक्रिया

 

कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन घोषित है  | ऐसे में अंतिम संस्कार के लिए भी लोग नहीं पहुँच पा रहे  हैं | जगदलपुर में एक व्यक्ति की किडनी फेल होने की वजह से मृत्यु हो गई |  जिसके बाद परिजनों के न पहुंच पाने पर  | प्रशासन ने पूरे विधि विधान से शव का अंतिम संस्कार किया  | 

कोरोना वायरस पूरे देश के लिए अभिशाप बनकर सामने आया है  | एक तरफ जहां इस वायरस की वजह से पूरे देश में किए गए लॉकडाउन से लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है  |  वहीं दूसरी तरफ  लॉक डाउन में ऐसे मामले भी सामने आ रहे हैं |  जिसने मानव जाति को झकझोर कर रख दिया है  |  ऐसा ही एक मामला जगदलपुर में  सामने आया | जहां सुकमा जिले में यूनिफेब इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में सुपरवाइजर का काम करने वाले  | रंधीर कुमार की किडनी फेल होने  और पीलिया की वजह से  मौत हो गई  | लॉक डाउन की वजह से रंधीर के पार्थिव शरीर को उसके गृह ग्राम नही भेज जा सका  |  और  ना ही उसके परिवार वाले शव को लेने आ सके |  लिहाजा बस्तर पुलिस ने विधि विधान के साथ रंधीर के शव का अंतिम संस्कार किया |और और वीडियो कॉलिंग के जरिए परिवार वालों को पूरी  अंतिम संस्कार की प्रक्रिया दिखाई  |  जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने शव को  मुखाग्नि दी  | सीएसपी ने बताया कि लॉग डाउन हटने के बाद  परिजनों  अस्थि सौंपी जाएगी  | सी एसपी ने कहा कि कंपनी के ठेकेदार और पुलिस विभाग द्वारा परिजनों का मदद की जाएगी | मृतक के अंत्योष्टि के दौरान पुलिस विभाग के  अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे  |