लॉक डाउन में रेत माफियाओं के हौसले बुलंद
 Sand mafia

अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर लेकर भागे  माफिया

 

छतरपुर  मे लाक डाउन.होने के बाद भी रेत माफियाओ के हौसले बुलंद है  | पुलिस के रोकने के बाद भी रेत माफिया रेत से भरे ट्रैक्टर को ले भागे |  यह पूरी घटना पुलिस ने मोबाइल में कैद कर ली |   जिसके बाद अब रेत माफियाओं पर कार्यवाई की जा रही है | 

यह  मामला छतरपुर के बडामलेहरा  बस स्टैंड का है |  लॉक डाउन  में  ड्यूटी कर रहे आरक्षक के कब्जे से   रेत माफिया रेत से भरा ट्रेक्टर ले कर भाग गया  |  जानकारी के अनुसार  पुलिस चेक पोस्ट पर सेंधपा पुलिस चौकी में पदस्थ आरक्षक  |  बलबीर सिंह राजपूत, रामदयाल और लक्ष्मन नगर रक्षा समिति सदस्य भगवान दास लॉक डाउन की ड्यूटी कर रहे थे |  उसी दौरान वहाँ से ट्रैक्टर में कुछ लोग अवैध रेत ले जाने का कार्य कर रहे थे |  जिसे आरक्षक बलबीर ने रोक कर रेत परिवहन सम्बंधी दस्तावेज मांगे | ड्राइवर के पास दस्तावेज ना होने पर आरक्षक ने उक्त ट्रेक्टर पुलिस थाना ले जाने के लिए कहा | तो ड्राइवर ने फोन कर मुकेश शुक्ला  को बुला लिया  |  वहाँ आकर मुकेश शुक्ला ने आरक्षक से बहस की और ट्रैक्टर ले कर चला गया |  पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई  शुरू कर दी है |