युवाओं से मध्यप्रदेश में उद्यम क्रांति का आव्हान
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि गाँवों में बिजली और सड़क की आधारभूत सुविधाओं की सुलभता के बाद मध्यप्रदेश सरकार ग्रामीण अर्थ-व्यवस्था को मजबूत बनायेगी। उन्होंने युवाओं का आव्हान किया कि वे मध्यप्रदेश में उद्यम क्रांति का श्रीगणेश करें। उनके लिये ही मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना बनाई गई है। मुख्यमंत्री चौहान खंडवा जिले के पंधाना में किसान एवं विकास सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में 61 करोड़ 33 लाख 53 हजार रूपये के 64 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।मुख्यमंत्री ने किसानों की बहुप्रतीक्षित माँग को पूरा करते हुए छैगाँवमाखन क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल के लिये उद्वहन सिंचाई का सर्वे करवाने की घोषणा की। नर्मदा परियोजना मुख्य नहर से उद्वहन सिंचाई योजना द्वारा छैगाँवमाखन विकासखण्ड की सिंचाई के लिये नहर लाई जायेगी। इस योजना से ग्रे-बेल्ट में आ चुके छैगाँवमाखन विकासखण्ड की लगभग 34 हजार हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी तथा डेढ़ लाख ग्रामीण को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में आम आदमी और किसानों के लिये जो कहा था वह कर दिखाया है। किसानों के लिये जीरो प्रतिशत ब्याज पर लोन, गेहूँ पर बोनस तथा आम आदमी को निःशुल्क दवाएँ ऐसे काम हैं, जिनसे सर्वहारा वर्ग को बड़ा सहारा मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज से दस साल पहले की सरकार ने कभी आम आदमी और गाँवों के उत्थान के लिये गंभीरता से नहीं सोचा। हमारी सरकार ने गाँवों में समग्र विकास का कार्य आरंभ किया है। माताओं-बहनों के लिये हर घर में नल से जल प्रदाय की योजना बन गई है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क और पंच-परमेश्वर योजना से गाँवों में आवागमन में सुविधा हो रही है। अब गाँवों में नाई, मोची, लुहार, कुम्हार जैसे परम्परागत व्यवसायों में भी कला-कौशल के प्रशिक्षण की शुरूआत कर व्यवसाय जमाने में सरकार आर्थिक मदद देगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से प्रदेश को कृषि कर्मण पुरस्कार मिला। खेती की दशा तो सुधरी पर इसमें निर्भरता भी कम होनी चाहिये।श्री चौहान ने युवाओं से मध्यप्रदेश में उद्यम क्रांति का आह्वान कर घोषणा की कि जो भी युवा अपना उद्यम शुरू करेगा, उसे बैंक से लोन की गारंटी देने के लिये मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना बनाई गई है। इस साल एक लाख युवाओं के उद्यम प्रारंभ करवाने का लक्ष्य है। श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में अब लघु उद्योगों की एक लहर शुरू होनी चाहिये और गाँव-गाँव में विभिन्न उत्पादक इकाइयाँ लगनी चाहिये। कार्यक्रम को जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री राजपाल सिंह तोमर, विधायक श्री अनारसिंह वास्कले, पूर्व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।