महुआ बिनने को लेकर हुआ था विवाद
सिंगरौली में महुआ बीनने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में पिता पुत्र की मौत हो गई | और करीब दस लोग घायल हो गए | बताया जा रहा है की जमीन को लेकर पहले से ही इनके बीच विवाद था | पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है |
सिगरौली में खमरिया गांव के दो यादव परिवारों के बीच महुआ बीनने को लेकर विवाद हो गया | और मारपीट की वजह से दो लोगों राम सिया यादव व उसके बेटे की मौत हो गई | बताया जा रहा है की यादव परिवारों के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चल रहा था | लेकिन महुआ बीनने को लेकर विवाद मारपीट तक पहुंच गया | इस मारपीट में दोनों पक्षों के 10 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं | सूचना मिलने पर जियावन पुलिस मौके पर पहुंची | और मामला दर्ज करते हुए घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया |