कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों का अभिवादन
 Maternal power organization greetings

मातृ शक्ति संगठन ने दी सफाई कामगारों को किट

 

कोरोना संक्रमण काल में मातृ शक्ति संगठन ने सफाई कर्मचारियों का जगह जगह अभिनंदन किया और उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की  | इस संक्रमण काल में सफाई कामगार किसी योध्या से कम नहीं हैं | 

टीकमगढ़ में मातृशक्ति संगठन की कार्यकर्ताओं ने   सफाई कर्मचारियों का जगह-जगह जाकर स्वागत  किया  |  मातृ शक्ति संगठन के अध्यक्ष  श्रद्धा चौहान और उनकी टीम ने सफाई कर्मचारियों को एक किट देकर सभी का अभिवादन किया  |  श्रीमती चौहान ने कहा कि आज देश के साथ-साथ पूरी दुनिया जिस कोरोना वायरस से पीड़ित है उसमें स्वास्थ्य कर्मी के बाद सबसे बड़ा काम हमारे सफाई कर्मी करते हैं  |  उनके पास ना तो आधुनिक औजार हैं न सुविधाएँ   |  लेकिन इसके बावजूद वे दिन रात शहर को साफ और स्वच्छ बनाए हुए हैं |  इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन सफाई कर्मचारी योद्धाओं का स्वागत भी सैनिकों की तरह किया जाए  |