मातृ शक्ति संगठन ने दी सफाई कामगारों को किट
कोरोना संक्रमण काल में मातृ शक्ति संगठन ने सफाई कर्मचारियों का जगह जगह अभिनंदन किया और उन्हें सुरक्षा किट प्रदान की | इस संक्रमण काल में सफाई कामगार किसी योध्या से कम नहीं हैं |
टीकमगढ़ में मातृशक्ति संगठन की कार्यकर्ताओं ने सफाई कर्मचारियों का जगह-जगह जाकर स्वागत किया | मातृ शक्ति संगठन के अध्यक्ष श्रद्धा चौहान और उनकी टीम ने सफाई कर्मचारियों को एक किट देकर सभी का अभिवादन किया | श्रीमती चौहान ने कहा कि आज देश के साथ-साथ पूरी दुनिया जिस कोरोना वायरस से पीड़ित है उसमें स्वास्थ्य कर्मी के बाद सबसे बड़ा काम हमारे सफाई कर्मी करते हैं | उनके पास ना तो आधुनिक औजार हैं न सुविधाएँ | लेकिन इसके बावजूद वे दिन रात शहर को साफ और स्वच्छ बनाए हुए हैं | इसलिए हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि इन सफाई कर्मचारी योद्धाओं का स्वागत भी सैनिकों की तरह किया जाए |