बघेल सरकार की शराब नीति के खिलाफ अभियान
  Signature campaign

चलेगा हस्ताक्षर अभियान खपत के साथ बढ़ी है  हिंसा

 

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर शराब दुकाने खोलने को लेकर जमकर हमला बोला और कहा की  शराब दुकाने खुलने के बाद घरेलू हिंसा बढ़ी हैं |  जबकि अभी तक शराब दुकाने बंद थी तो हिंसा कम हो रही थी |  बघेल सरकार कमाई के मोह में अंधी हो चुकी है  | 

“कहत कबीर सुनो भई साधू ऐसा कलयुग आएगा, जनता माँगेगी भोजन और भूपेश घर-घर दारू भिजवायेगा  | ये तंज कसा जा रहा है भूपेश बघेल सरकार पर  |  बघेल सरकार  के शराब दुकान पुनः खोलने के फ़ैसले की कड़ी आलोचना करते हुए   जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि  |  44 दिनों तक छत्तीसगढ़ में शराब दुकानें बंद होने के कारण  | घरेलु हिंसा में भारी कमी आई थी  | शराब का सेवन करने वालों की सेहत में सुधार और शांति का वातावरण निर्मित हुआ था  | ऐसे में लॉकडाउन के बाद भी शराब दुकानें बंद रखते हुए, छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी लागू करने का भूपेश सरकार को स्वर्णिम अवसर मिला था |   किंतु धृतराष्ट्र की भाँति मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल भी शराब की दो नम्बर कमाई के मोह में अंधे हो चुके हैं  | और उन्होंने सोशल डिस्टन्सिंग के बहाने शराब की प्रति-व्यक्ति दैनिक खपत 2 से 5 लीटर बढ़ा  दी है  | और शराब की होम डिलिव्री शुरू करके न केवल डॉक्टर रमन सिंह के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं  |  बल्कि अपने पैसे-मोह के कारण ढाई करोड़ छत्तीसगढ़ियों की जान भी जोखिम में डाल दी है |