शराब दुकानों में शाराब खरीदने की मची होड़
 Mandira lover

न सोशल डिस्टेंसिंग न जान  जाने का खतरा

 

छत्तीसगढ़ में शराब की दुकाने जैसे ही खुली  | मानो शराब प्रेमियों के चेहरे खिल उठे  | लोग सुबह से ही अपनी बारी के इंतज़ार में लम्बी कतारों में खड़े  रहे  | भीड़ और उत्साह देखकर ऐसा लगा जैसे  | रोटी , कपड़ा , मकान और जान से ज्यादा शराब  जरूरी है  | 

राजनांदगांव की ये तस्वीरें बताती हैं की  | शराब प्रेमी किस कदर शराब दुकाने खुलने का इंतज़ार कर रहे थे  |  शराब ठेकेदार , सरकार से ज्यादा तो ये शराब प्रेमी दुकाने खुलने के इंतज़ार में  थे  |  ये तस्वीरें बताती है की इनको कोरोना से कोई डर नहीं  .| शराबियों में ख़ुशी  की लहर इस कदर थी कि वे शराब दूकान खुलने से पहले ही दुकान के बाहर इंतजार करने लगे  | और जैसे ही शराब खुली वो टूट पड़े  |  सरकार ने तो शराब दुकाने खोलकर आमजन के घर को बर्बाद करने का ठेका इन शराब ठेकेदारों को तो दे दिया है |  पर क्या जनता  खुद  और खुद के परिवार की जान की कीमत नहीं समझती  |  क्या शराब का शौक परिवार की जान से ज्यादा बड़ा है  |