भालू ने दो गांव में मचाया आतंक
 Bear created panic

महिला समेत तीन को किया घायल

 

रीवा के डभौरा में भालू ने तीन  ग्रमीणो पर हमला कर घायल कर दिया |  भालू के गाँव में घुसने से दहशत का माहौल बन गया  | वन विभाग की टीम ने घयलों को अस्पताल में भर्ती कराया | 

लॉक डाउन के दौरान डभौरा वन परिक्षेत्र के गांवों में  भालू के घुस जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया | . ग्रामीणों ने इसकी सूचना  वन विभाग को  दी गई  | जब विभाग की टीम वहां पहुंची तो लोगों ने राहत की सांस ली | भालू के हमले से घायल हुए ग्रामीणों को रेंजर पन्नालाल द्विवेदी ने उप स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया  | रेंजर द्वारा भालू के हमले से घायल हुए ग्रामीणों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई  | 

गौरतलब है की इस भालू ने दो गांवों में में तीन लोगों को घायल कर दिया है |  जिसमे एक महिला भी शामिल है  |