बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
 Rain storm

अघोषित बिजली कटौती ने बढ़ाई मुश्किलें

 

सिंगरौली  में लगातार दो दिन हुई बारिश ने लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है |  ग्रीन जोन होने की वजह से यहाँ कुछ दुकानो को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है |  लेकिन तूफ़ान और बारिश की वजह से लोग कम ही घरों से निकल रहें हैं  | 

लॉक डाउन के बाद देवसर, चितरंगी,सरई, माडा में  लोग बेमौसम बारिश से परेशान हो गए हैं |   आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है |  तेज तूफ़ान की वजह से आये दिन बिजली कटौती हो रही है | जिससे लोगों की परेशानी और बढ़ गई है  | ग्रीन जोन होने की वजह से सरकार ने कुछ दुकाने शर्तों पर खोलने की इजाजत दे दी है |  मगर तेज तूफ़ान और बिगड़ते मौसम में ये दुकाने भी नहीं खुल रही हैं |  उधर शराब ठेकेदारों ने अभी परेशानी के चलते  शराब दुकानों को खोलने से मना कर दिया है | अंदाजा लगाया जा रहा है की  दो दिन अभी और मौसम खराब  रहेगा  |