कोरोना मरीज बोल किया जा रहा था परेशान
 Suicide

युवक ने दी आत्महत्या की चेतावनी  

 

ग्वालियर में एक युवक ने अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया की उसके पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव बताकर उसके साथ गाली गलौच की जा रही है | और उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है | युवक ने पड़ोसी से तंग आकर आत्महत्या  करने की चेतावनी दी है | 

ग्वालियर के उपनगर मुरार में रहने वाले एक युवक ने अपने पड़ोसी से तंग आकर आत्महत्या तक कर लेने की चेतावनी दी है| फरियादी कपिल सोनी का कहना है  कि उसका बड़ा भाई संजीव सोनी 26 अप्रैल को छोटी बहन प्रीति सोनी को सागर कार से छोड़ने गया था |  इसके लिए उसने कलेक्ट्रेट से विधिवत ईपास हासिल किया था |  देर शाम वह 26 अप्रैल को ही ग्वालियर आ गया और नियम के अनुसार अपने आपको   दूसरे मकान में होम क्वॉरेंटाइन कर लिया  | लेकिन पड़ोसी मुकेश सोनी उसके पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव बता कर परेशान कर रहा है | और टोकने पर गाली गलौज और मारपीट की धमकी देने पर उतर आता है |  इससे पूरा परिवार परेशान है |  मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस को पड़ोसी मुकेश सोनी के घर भेजा |  और  समझा दी  | मुकेश ने अपनी गलती मानते हुए भविष्य में कपिल और उसके परिवार के खिलाफ कोई भी टिप्पणी करने का भरोसा दिलाया है |