मजदूरों की व्यवस्था में जुटा प्रशासन
  Shramik Special Train

संदिग्ध होने पर किया जाएगा कोरेन्टीन  

 

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से ग्वालियर में आने वाले बाहर से मजदूरों की तैयारियों का प्रशासन ने जायजा लिया |  प्रशासन ने मजदूरों के भोजन , रुकने की व्यवस्था के साथ संदिग्ध होने पर कोरेन्टीन करने की व्यवस्था की है  | 

बहोत से मजदूर लॉक डाउन के चलते देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हुए हैं |  उनको  घर वापस पहुंचाने के लिए शुरू की गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन अगले दो-तीन दिन के भीतर ग्वालियर पहुंच सकती है  | इसको लेकर  तैयारियों का जायजा लेने के लिए झांसी से एडीआरएम अमित सेंगर विशेष ट्रेन से ग्वालियर पहुंचे  

जहां उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ एक बैठक की |  जिला प्रशासन ने बैठक कर मजदूरों के रुकने, उनके खाने-पीने की व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की | साथ ही उनका स्वास्थ्य परीक्षण सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखने संबंधी विषयों पर भी विस्तार से बातचीत की | प्रशासन द्वारा आने वाले मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण कर | उन्हें संदिग्ध होने पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी रखे जाने की योजना पर विचार किया गया  |