प्रशासनिक अधिकारियों पुलिस ने काटा केक
कोरोना फाइट में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे डॉक्टर्स का जन्मदिन | होशंगाबाद पुलिस ने केक काटकर मनाया | इस दौरान अस्पताल कर्मचारियों के साथ डॉक्टर का परिवार भी मौजूद रहा |
दरअसल मध्यप्रदेश के होशंगाबाद जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनिया सालोमन का जन्मदिन था | जन्मदिन मनाने एसडीओपी मोहन सारवान, तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया,कोतवाली टीआई विक्रम रजक पुलिस की आधा दर्जन गाड़िया | करीब चार 100 डायल के साथ जिला अस्पताल पहुँचे | और जिला अस्पताल के डॉक्टर और पुलिस टीम के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया | इस दौरान सोनिया का परिवार मौजूद रहा |
मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि यह मेरा 25 वा जन्मदिन है | वे पिछले 6 सालों से अपने परिवार के साथ मेडिकल पढ़ाई के चलते बाहर होने के कारण जन्मदिन नहीं मना पाई | लेकिन पुलिस विभाग और जिला अस्पताल की टीम ने मेरा जन्मदिन इस साल यादगार बना दिया | इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता की सेवा सबसे पहला धर्म है | मुझे गर्व है कि मैं इस पद पर आ सकी ताकि सेवा कर सकू | वही समस्त डॉक्टर स्टाफ ने सभी पुलिसकर्मियों और हंड्रेड डायल के कर्मचारियों पर फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया |