15 गांवों के किसानों को मिलेगी बड़ी राहत
15 गावं के किसानों के धान - गेहूं सुरक्षित समितियों में रखे जा सके | जिससे किसानों का अनाज ख़राब ना हो और अच्छा रेट मिल पाए | इसके लिए एक करोड़ 89 लाख रुपए की लगत से 20 लाख मेट्रिक टन का गोदाम कार्यालय सहित सर्वेंट क्वार्टर बना कर दिया जायेगा जिसका शिलान्यास किया गया |
किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए समितियों में लम्बी लाईन लगनी पड़ती हैं | समिति में जगह काम होने की वजह से अनाज को बहार रखना पड़ता है ऐसे में जब बारिश होती हैं तो पूरा अनाज ख़राब हो जाता हैं | किसानो की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए | सिंगरौली- जिले के तियरा सहकारी समिति अंतर्गत 15 गांवों के किसानों को विधायक सिंगरौली राम लल्लू वैश्य ने बड़ी सौगात दी है | सिंगरौली विधायक ने बताया कि स्थानीय 15 गांवों के लोगों की मांग थी | धान और गेहूं सुरक्षित रखने की समिति में जगह न होने की वजह से बाहर रखना पड़ता है | बारिश से गेहूं व धान भीग जाती है हम लोगों का काफी नुकसान होता है और उपज का सही रेट नहीं मिल पाता है | इस वजह से 15 गांव के किसानो के लिए | 20 लाख मेट्रिक टन का गोदाम कार्यालय सहित सर्वेंट क्वार्टर बना कर दिया जायेगा | जिसकी निर्माण लागत एक करोड़ 89 लाख रुपए होगी | विधायक द्वारा गोदाम निर्माण के लिए शिलान्यास किया गया | इस कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र गोयल के साथ स्थानीय भाजपा नेताओं मंडल अध्यक्षों सहित सहकारी समिति के प्रमुख अधिकारियों के साथ समित निर्माण कर रहे कांटेक्टर व गांव के सैकड़ों स्थानीय लोग उपस्थित रहे |