करंट लगने से एक युवक की मौत
  A man dead by electric sock

बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही  

 

जवा में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक युवक की जान चली गई  |  बताया जा रहा है की अंधी तूफ़ान में बिजली के तार टूटकर जमीन पर गिर गए थे  |  जिनको बिजली विभाग ने ठीक नहीं कराया  | और  करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई  | 

रीवा में  जवा के बड़ाछ में कुछ दिन पूर्व आई आंधी में टूट कर गिरे पोल और तारों को बिजली विभाग ने ठीक नहीं कराया |  जमीन पर पड़े बिजली के तारों में करंट आ गया  | और उसकी चपेट में आने से अजय नमक युवक की मौत हो गई  |  दो दिन पहले आयी आंधी में  |  11केवी लाइन के तार टूटकर खेत मे गिर गए थे |   जिसकी सूचना बिजली विभाग  को दी गयी थी  | लेकिन बिजली विभाग ने इसको ठीक करने  में दिलचस्पी नही दिखाई | 

| जिसके कारण यह हादसा हुआ  | अजय अपने परिवार में इकलौता था  | और उसके तीन बच्चियां हैं |  बिजली विभाग की लापरवाही ने परिवार को संकट में लाकर खड़ा कर दिया है  |