जाँच के बाद भेजा जाएगा उनके गाँव
लॉक डाउन के दौरान दिल्ली में फसे मजदूरों को श्रमिक ट्रेन से छतरपुर रेलवे स्टेशन लाया गया | मजदूरों की जांच के बाद उन्हें बसों से घर भेजा गया |
लाँक डाउंन मे फंसे 932 मजदूरो को लेकर | श्रमिक ट्रेन दिल्ली से छतरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची | इस ट्रेन मे राजधानी भोपाल सहित 23 जिलों के मजदूर थे | जिन्हे 32 बसो के माध्यम से उनके जिलों मे भेजने की व्यवस्था प्रशासन ने की | स्टेशन पहुंचते ही मजदूरों का पहले स्क्रीनिंग टेस्ट किया गया | इसके बाद उन्हे लंच पैकेट दिए गए | जिले में सभी मजदूरों को 14 दिनो तक कोरेन्टीन किया जाएगा | जिसके बाद उन्हें गाँव भेजा जाएगा |