प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
Suicide

लॉकडाउन में परेशान हो चुका था मजदूर

 

छतरपुर में एक प्रवासी मजदूर ने अपने घर वापसी से पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |  लॉक डाउन के बाद से ये मजदूर बहुत परेशान था और  कई दिनों से अपने घर लौटने क प्रयास कर रहा था | 

गुलगंज थाने के अनगौर मे प्रवासी मजदूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली |  माना जा रहा है ये मजदूर लॉक डाउन से बेहद परेशान था | पुलिस को सूचना लगी थी कि एक युवक ने  पेड से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है  | पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो मृतक संतोष रैकवार के जेब मे आधार काडँ मिला ,जिसमे उसका पता सागर जिले  का  हल्दी गांव का लिखा था |  पुलिस का कहना है कि मृतक पूना से छतरपुर टृक से आया था ,इसके बाद वह सागर तक जाने के लिये किसी वाहन से निकला ,लेकिन उस वाहन ने उससे अनगौर गांव मे उतार दिया ,जिसके बाद उसने स्वास्थ्य केन्द्र के सामने पेड से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली ,पुलिस ने मृतक का शव परिजनो को सौप दिया है और जांच शुरू कर दी है |