बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान था
दंतेवाड़ा में पुलिस जवानो ने नक्सलियों के लगाए गए रिमोर्ट बम को निष्क्रिय कर दिया | बताया जा रहा है की पहली बार नक्सलियों के बनाये इस तरह बम को बरामद किया गया है |
दंतेवाड़ा के वानसूर-फल्ली मार्ग की पहाड़ी से जवानों ने चार रिमोट बम बरामद किए हैं | बस्तर के नक्सल इतिहास में यह पहली घटना मानी जा रही है
बताया जा रहा है की नारायणपुर को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन वानसूर-पल्ली मार्ग की सुरक्षा में जुटे जवानों ने | जब ग्राम बोला और मालेवाही के बीच पहाड़ी पर नजर आए संदिग्धों को बुलाया तो वे भाग खड़े हुए | मौके का मुआयना करने पर अलग-अलग स्थानों से कुकर में रखे विस्फोटक मिले | एक कुकर में करीब चार किलो विस्फोटक भरा था | तीन पेट्रोल बम भी बरामद हुए हैं | मौके से टीवी सेटअप बॉक्स की तरह एक सर्किट बॉक्स | 18 और 12 वोल्ट की दो बैटरियां बरामद हुई हैं | नक्सलियों की अत्याधुनिक तकनीक उनके मन्सूबों को जाहिर कर रही है | इस के जरिये नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने का प्लान बनाये थे |