नकुलनाथ गुमशुदा पोस्ट पर विवाद
 NAKULNATH

कांग्रेस विधायक ने सौंपा ज्ञापन

 

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ को गुमशुदा बताकर ईनाम रखकर  सोशल मीडिया पर पोस्ट  करने से नाराज कांग्रेस विधायक ने  पुलिस को शिकायत कर ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है  | 

परासिया के विधायक सोहन बाल्मीकि ने पुलिस की गई एक शिकायत में कहा है कि  जमील याहक ने आपत्ति जनक पोस्ट कर |  मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और छिंदवाड़ा जिला के सांसद नकुलनाथ को गुमशुदा बताकर  उन्हें  छिंदवाड़ा   लाने वाले को ग्यारह सौ रूपये का इनाम देने की बात कही है | विधायक सोहन बाल्मीकि  का कहना है इस आपत्तिजनक पोस्ट  से कांग्रेस के लोगो मे आक्रोश  है और जमील याहक  नामक व्यक्ति ने निवेदक में कांग्रेस नेता जमील खान का नाम लेकर भ्रम फैलाया है |