खेत में पिकनिक मनाने गए थे दोस्त
छतरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई | बताया जा रहा है अचानक हुई तेज बारिश से बचने के लिए | ये युवक पेड़ के नीचे खड़े थे , तभी आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ |
खजुराहो थाना के चितरई गांव मे आकाशीय बिजली गिरने से तीन दोस्तों की मौत हो गई | घटना शाम की है ,जब एक दर्जन दोस्त खेत पर पिकनिक मना रहे थे | तभी अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई | जिसको देखते हुए कुछ दोस्त खेत मे बनी एक झोपड़ी में रुक गये | लेकिन यह तीनो पेंड की आड़ मे खड़े थे | तभी आकाशीय बिजली पेंड पर गिरी | जिससे इन तीनो दोस्तो की मौत हो गई | तीनो दोस्त खजुराहो सेवा ग्राम के रहने वाले बताये जा रहे हैं | घटना की खबर लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनो का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया | घटना के बाद सेवा ग्राम मे मातम पसरा हुआ है ।