Since: 23-09-2009
अगले 60 दिनों तक बंद रहेगा ये हाइवे
देश के उत्तर- दक्षिण सड़क कॉरिडोर को जबलपुर-नागपुर महानगरों को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे सात को 60 दिनों के लिए बंद किया गया है | इस दौरान यहां निर्माण कार्य चलेगा | इस दौरान लोगों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना पडेगा |
सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास के आदेश के बाद देश के उत्तर- दक्षिण सड़क कॉरिडोर को जबलपुर-नागपुर महानगरों को जोड़ने वाले सिवनी से खबासा के बीच के हाइवे को अगले 60 कार्यदिवस के लिए पूर्णतः बन्द किया गया है | ऐसा कुरई घाटी इलाके से पेंच नेशनल पार्क से लगे हिस्से के कुल 6 किलोमीटर फोरलेन सड़क के निर्माण के लिए किया गया है | दरअसल अटल सरकार के समय पास हुए इस फोरलेन परियोजना के इस हिस्से पर पेंच नेशनल पार्क एवं सघन वन क्षेत्र होने की आपत्ति को लेकर रोक दी गयी थी | अब इस सड़क को वन्य जीव के अनूकूल डिजाइन करने के बाद संशोधित करते हुए स्वीकृत की गई है | यह इलाका प्राकृतिक रूप से ऐसा इलाका साबित हुआ जहा पर अन्य वैकल्पिक मार्ग बनाना सम्भव नहीं है | इसलिए सड़क निर्माता कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के आवेदन पर सिवनी कलेक्टर ने तकनीक टीम के सुझाव के अनुरूप मार्ग को आगामी 60 दिनों के लिए पूर्णतः बन्द करने के आदेश दे दिए हैं | कलेक्टर के निर्देश के बाद सड़क बन्द होने पर NHAI ने अब सिवनी की ओर से नागपुर महाराष्ट्र के लिए यात्रियों व ट्रांसपोर्टर को व्हाया छिन्दवाड़ा से सावनेर होते हुए अथवा बालाघाट, कटंगी होते हुए या अरी से होते हुए वैकल्पिक मार्ग सुझाये है | वहीं दिलीप बिल्डकॉन सड़क निर्माता कंपनी का कहना है कि यह सड़क एक विशाल एलिवेटेड हाइवे है | जो जंगल के इस हिस्से पर अधिकांश रूप से फ्लाई ओवर रूप में है जिसको बनाए जाने के लिए एक तरफ गहरी खाई को भरना पड़ा है तो दूसरी तरफ बड़े पहाड़ को काटकर वन्य प्राणियों के लिए अण्डर पास भी बनाये जाने हैं | जिस पर 2 माह से ज्यादा का भी समय लग सकता है तब तक लोगों को यात्रा हेतु वैकल्पिक मार्ग को आवश्यक रूप से चुनना होगा |
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2023 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |