लॉकडाउन ने डाला होटल इंडस्ट्री पर असर
 Hotel operator demand

होटल संचालकों ने की  राहत पैकेज की मांग

 

कोरोना संक्रमण और लाक डाउन के चलते  होटल इंडस्ट्री  पर संकट   है | ग्वालियर में अचानक होटल बंद होने से कई होटल बर्बादी की कगार पर आ गए हैं | ऐसे में होटल संचालकों ने सरकार से रहत पैकेज की मांग की है | 

 ग्वालियर में होटल संचालकों ने सरकार से राहत पैकेज की मांग की है |  होटल संचालकों का कहना है कि इस लॉक डाउन के दौरान सरकार ने अपने भारी भरकम टैक्स, जीएसटी और बिजली बिलों में कोई कटौती नहीं की है |  और अगर सरकार ने सहायता नहीं की तो कई होटल बंद हो जायेंगे | और बहोत से लोग बेरोजगार हो जाएंगे  | एक अनुमान के मुताबिक ग्वालियर में  डेढ़ सौ से ज्यादा होटल है |  यहां हर महीने 15 से 20 करोड का कारोबार होता था  | जिसमें से आधा पैसा होटल संचालकों को सरकार को बिजली बिल जीएसटी और अपने कर्मचारियों को पगार के रूप में देना होता था |  पिछले 3 महीने से इनकम की यह प्रक्रिया एक तरह से ठप पड़ी हुई है  | लेकिन बिजली के बिल और दूसरे खर्चे निरंतर चल रहे हैं | जिससे होटल इंडस्ट्री बर्बादी के कगार पर आ चुकी है |