कारण स्पष्ट नहीं आरोपी फरार
खजुराहो मे सीएमओ की पत्नी को घर में घुसकर गोली मार दी गई | जिनको गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया | बताया जा रहा है की नगर परिषद् के सफाई कर्मी ने किसी बात से नाराज होकर इस घटना को अंजाम दिया है | पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर कर दी है |
छतरपुर खजुराहो में जाबिर खांन की पत्नी को उन्ही के परिषद कर्मचारी ने घर मे घुसकर गोली मार दी | गंभीर हालत मे सी एम ओ की पत्नी को पहले जिला अस्पताल रिफर किया गया | लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हे झांसी मेडिकल काँलेज रिफर कर दिया गया है | बताया जा रहा है की सी एम ओ की पत्नी को नगर परिषद के सफाई कमीँ बब्लू पटेल ने घर मे घुसकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया | और फिर किसी बात को लेकर देशी कट्टे से गोली मार कर फरार हो गया | घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची | और सी एम ओ की पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया | गौरतलब है की सी एम ओ हाल मे खजुराहो नगर परिषद में दोबारा पदस्थ हुये थे | पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है | घटना की वजह अभी भी स्पष्ट नही हो पाई है |