पुलिस ने गिरफ़्तार कर भेजा जेल
छतरपुर में मासूम से दरिंदगी कर हत्या करने वाले पड़ोसी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ...बताया जा रहा है की युवक ने नशे की हालत में मासूम से दरिंदगी की और फिर सबूत छिपाने के लिए उसे कुएं में फेक दिया था |
छतरपुर के वनगांय मे चार साल की मासूम बच्ची के साथ रेप और हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये बताया कि | मासूम से दरिदगी करने वाला उसका पडोसी युवक राजेश विश्वकर्मा था | बताया जा रहा है की घटना की रात छोटे भाई और पत्नी के अवैध सम्बन्ध को लेकर उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था | इसके बाद वह रात में घर से चला गया | बाद में जब वह लौटा तो उसने बाहर सो रही पड़ोसी की बच्ची के साथ पहले दरिंदगी की | फिर साक्ष्य छुपाने के लिए कुएं में फेक दिया | मामले की जांच के लिए 14 सदस्यीय एस टी एफ टीम का गठन किया गया था | और सुराग देने वाले को 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था | आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया | और उसे जेल भेज दिया गया |