जल्द शुरू होगा सड़क निर्माण का कार्य
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का 1 वर्ष पूरा होने पर सीधी सांसद रीति पाठक ने केंद्र की मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा की | मोदी सरकार ने कश्मीर से 370 धारा हटाने और राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक कार्य किये हैं | उन्होंने कहा कोरोना के इस संकट में मोदी सरकार ने श्रमिकों को उनके घर तक पहुंचने का कार्य किया |
सीधी सांसद रीति पाठक ने कहा| मोदी सरकार ने एक वर्ष में बड़े ऐतिहासिक फैसले किये हैं | चाहे वह राम मंदिर निर्माण का हो या फिर जम्मू कश्मीर से 35 a हटाने का मामला हो | कोरोना के संकट काल में मोदी सरकार ने लॉक डाउन में श्रमिकों के खाते में पैसे डलवाने के साथ ही उनके घर पहुंचने की व्यवस्था की | गाँव पहुंचे सभी श्रमिकों को मनरेगा के तहत रोजगार की व्यवस्था की जा रही है |
सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के सवाल पर सांसद रीति पाठक ने कहा कि | सरकार गैमन इंडिया को ब्लैक लिस्ट नहीं करना चाह रही थी | लेकिन मजबूरी में ऐसा करना पड़ा | सीधी सिंगरौली रोड के मेंटेनेंस के लिए पैसा उपलब्ध कराया जा रहा है | जल्दी ही दूसरे टेंडर होंगे | केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से वे लगातार संपर्क में हैं | सरकार का प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द सड़क बने |