पत्नी की मौत दो बेटियां गंभीर रूप से घायल
छतीसगढ़ में एयर फ़ोर्स के कैप्टन की कार का एक्सीडेंट हो गया | जिसमे सवार उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई | और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए | कार नागपुर से उड़ीसा जा रही थी |
महासमुंद में नागपुर से उड़ीसा जा रहे एयर फोर्स के ग्रुप कैप्टन अमरेश मोहन्ती की कार का एक्सीडेंट हो गया | घटना राष्ट्रीय राज मार्ग 53 पर मुराई धोवा नाले के पास हुई | एक्सीडेंट में कैप्टन की पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है | और उनकी दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं | बताया जा रहा है की कार में चार लोग सवार थे | हालाँकि .ग्रुप कैप्टेन को गंभीर चोटें नहीं आई है | सभी का पिथौरा के सरकारी अस्पताल मे उपचार चल रहा है |