गाँव को कन्टेनमेंट एरिया घोषित किया गया
सिंगरौली में एक और कोरोना मरीज मिलने की पुष्टि हुई है | बताया जा रहा है की यह युवक कुछ दिन पहले नोयडा से अपने गाँव आया था | मरीज मिलने के बाद प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है | पूरे गाँव को के कन्टेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है | इसके साथ ही युवक के परिवार को अलग रखा जा रहा है | सिंगरौली के पड़री गांव में कोरौना मरीज मिलने से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है | युवक 3 जून को नोएडा से आया था | घटना की जानकारी होने पर एसडीएम और थाना प्रभारी गांव पहुंचे | और सभी गांव वालों को एहतियात बरतने की सलाह दी | मरीज के परिवार को अलग रखा जा रहा है | और पूरे गाँव को कंटेमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है | घर के आस-पास सेनेटाइज किया जा रहा है | बताया जा रहा है की युवक के संपर्क में आने वाले चौकी के चार पुलिसवालों का भी सैंपल टेस्ट के लिए लिया गया है | और इनको भी गेस्ट हाउस में केरेन्टाइन कर दिया गया है | गौरतलब है की जिले में इसके पहले भी 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज चितरंगी तहसील में मिल चुके हैं | इनमे से कुछ ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं |