प्रशासन अलर्ट भगाने के किये जा रहे प्रयास
सिवनी के लखनादौन में टिड्डी दल के दस्तक देने के बाद प्रशासन और किसान अलर्ट हो गए हैं और इन्हें भगाने के उपाए कर रहे हैं | ये टिड्डी दल बालाघाट की तरफ से सिवनी पहुंचा है |
लखनादौन विकासखण्ड के उपनगरीय क्षेत्र धूमा के आस पास की पंचायतों भौरगढी, चरगाँव मे भारी तादाद में टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है | इस कारण इलाके के किसान परेशान हैं | टिड्डी दल ने तेज हवाओं के साथ बालाघाट जिले से प्रवेश किया | अधिकारियों ने बताया कि टिड्डी दल के आने की पूर्व सूचना के आधार पर पहले से ही तैयारियां की जा चुकी थी | इसके लिए जिन किसानों के खेतों में सब्जियों फसल खेतों में र्है, उनको ध्वनि विस्तारक यंत्र रखने व टिड्डी दल के आने की सूरत में बजाने की हिदायत दी गई थी | भौरगढी और चरगाँव के खेतों में रविवार की रात में टिड्डी दल ने अपनी दस्तक दी | टिड्डी दल के सिवनी जिले से से लखनादौन की सीमा से घँसोर की सीमा में प्रवेश कर रहा है |