क्रेशर खदान में डंपर ने युवक को मारी टक्कर
 Accident

युवक की मौत परिवार ने की मुआवजे की मांग

 

ग्वालियर में क्रेशर खदान पर काम करने वाले  एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई  | बताया जा रहा है की घटना के समय युवक पत्थर से भरे एक डंपर को बैक कराने के लिए खड़ा हुआ था | तभी दूसरी तरफ से बैक हो रहे डंपर ने उसको टक्कर मार दी | और  उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई  | जिससे नाराज मृतक के परिवार वालों ने प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की |  

ग्वालियर के  बिलौआ इलाके में दर्जनों क्रेशर खदानें हैं | उन्हीं मे से एक पर धर्मेंद्र पाल नामक युवक काम करता था  | क्रेशर से पत्थर भरने के बाद धर्मेंद्र  एक डंपर को बैक करने मे मदद कर रहा था |  इसी  बीच दूसरे क्रेशर खदान से एक डंपर  बैक होता हुआ आया  | और पीछे से धर्मेंद्र को टक्कर मार दी  |  जिससे  धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई |  बताया जा रहा है मृतक की दो बेटियां हैं |  जिनमे से एक तीन साल और दूसरी  ढाई महीने की है  | ऐसे में परिवार का पालन पोषण कैसे होगा इसको लेकर  परिवार के लोग चिंतित है |  परिवार के लोगों ने घटना के बाद प्रदर्शन कर  मुआवजे  की मांग की  | प्रदर्शन की खबर लगते ही  पूर्व मंत्री इमरती देवी घटना स्थल  पहुंची  | और परिवार को मदद का भरोसा  दिलाया | पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है   | और  खदान मालिक से भी मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया है |