22 विधायकों ने गिराई कमल नाथ सरकार
  Shivraj Singh Chauhan

सिलावट :डंके की चोट पर गिराई सरकार  

 

कांग्रेस से बीजेपी में आकर मंत्री बने  तुलसी सिलावट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो और वीडियो वायरल होने  पर कहा कि कमलनाथ  सरकार 22 विधायकों ने गिराई थी वो भी डंके की चोट पर | 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कमलनाथ सरकार गिराने वाले बयान के बाद सियासत गर्म है |  ऐसे में मीडिया के एक  सवाल पर मंत्री तुलसी सिलावट ने  कहा कि 22 विधायकों ने डंके की चोट पर सरकार गिराई है |   मंत्री सिलावट ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही थी, तो कमल नाथ ने कहा था उतर जाओ सड़क पर |  यह 22 विधायकों के आत्म सम्मान का सवाल था  | सिलावट ने कहा अब हम भाजपा में हैं, संगठन चुनाव में हमारी मदद कर रहा है |  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा वो सबके सामने कहा, वो मेरे के लिए प्रचार करने के लिए सांवेर पहुंचे थे  | 

उधर कांग्रेस ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर निशाना साध रही है  | भोपाल में प्रेस वार्ता में कांग्रेस ने  कहा कि सीएम शिवराज के जो ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है, उससी हमारी बात को  प्रमाण  मिलता  है  | जो हम पहले से कहते आ रहे हैं कि एमपी में कांग्रेस की सरकार गिराने में भाजपा का हाथ है  |