पुलिस में मामला नहीं हुआ दर्ज
ग्वालियर हाई कोर्ट के मुख्य गेट पर एक महिला मुवक्किल और वकील के बीच छीना झपटी हो गई | महिला का आरोप है कि उनका वकील नकल के एवज में पैसे मांग रहा था और जब उसने थाने में इसकी शिकायत करने की कोशिश की तब उस पर दबाव बनाकर राजीनामा लिखवा लिया| फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है |
डबरा की रहने वाली महिला रचना देवी अपने पति की जमानत के सिलसिले में हाईकोर्ट आई थी | उसके वकील संदीप और महिला में नकल के तीन हजार रुपए लेने देने को लेकर विवाद हो गया | महिला का कहना था कि उसके पास पैसे नहीं थे जबकि कोर्ट ने दस हजार रुपए जमा कराने की शर्त पर उसके पति राहुल को जमानत दी थी | महिला मुवक्किल के प्रति राहुल पर लूट का आरोप है और वह इन दिनो डबरा जेल में बंद है | महिला का आरोप है कि वकील संदीप ने उसके साथ मारपीट की है और जबरन पैसे मांगे | नकल सेक्शन में पैसे देने के नाम पर उससे यह मांग की जा रही थी |
| उसका यह भी कहना है कि वकील ने उसे कोई फीस का दस्तावेज भी नहीं दिखाया | दोनों पक्ष विश्वविद्यालय पुलिस थाने पहुंचे लेकिन अधिवक्ता के समर्थन में अन्य वकील भी आ गए और महिला पर दबाव बनाया कि वह शिकायत नहीं करे | बाद में दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया |