जांच में पाई गई कई अनियमितताएं
रीवा के गांवों में सरपंच और सचिव तमाम किस्म की गड़बड़ियां कर रहे हैं | जिला पंचायत की टीम ने एक गांव का निरीक्षण किया तो इस दौरान काफी गड़बड़ी पाई गई | ऐसे लोगों पर कार्यवाही के लिए जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को सौंपा गया है |
रीवा जिला पंचायत को गंगेव जनपद पंचायत के कैथा गांव में सरपंच और सचिव के द्वारा भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत मिलती रही है | इसके बाद जिला पंचायत कार्यालय ने एक जांच टीम का गठन किया | जांच टीम ने मौके पर पहुंचकर कैथा गांव का निरीक्षण किया | इस दौरान सरपंच और सचिव के द्वारा प्रस्तुत किए गए तमाम कार्यों का मूल्यांकन हुआ तथा जांच टीम ने जरूरी दस्तावेज खंगाले तब मामले पर सरपंच और सचिव के द्वारा पंचायत में किए गए कई कार्यों में अनियमितता पाई गई | जिसकी रिपोर्ट जांच टीम ने जिला पंचायत कार्यालय को सौंप दी है | दरअसल जांच टीम ने गांव में ग्राम पंचायत में बनाए गए पंचायत भवन का अवलोकन किया | इस दौरान पुलिया निर्माण | खेत तालाब योजना जैसे अन्य कई कार्यों की जांच की |
जिसमें सरपंच व सचिव दोषी पाए गए | हालांकि जांच दल के द्वारा सौपे गए प्रतिवेदन के बाद जिला पंचायत कार्यालय से सरपंच और सचिव के खिलाफ अभी तक किसी प्रकार कार्यवाही का आदेश नहीं हुआ है |