मीणा:अधूरे पड़े निर्माण कार्य पूरे होंगे
 Collector suggestion

शिकायतों का तत्काल निरकरण होगा

 

सिंगरौली के नए कलेक्टर राजीव रंजन मीणा ने कहा कि जिले में अधूरे  पड़े निर्माण कार्य जल्द पूरे होंगे | प्रशासन को जो भी शिकायतें मिलेंगी उन ,शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता  से किया जाएगा  |  उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता कोविड-19 है इससे भी सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है  

कलेक्टर राजीव रंजन मीणा  ने कलेक्ट्रेट सभागार में  मीडिया से कहा कि उनकी पहली प्रथमिकता कोरोना संक्रमण से मुकाबला करना है |  जिले में अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा |  उन्होंने कहा कि जिले में प्रदूषण एवं विस्थापन  | बेरोजगारी जैसे मसलों को हल करने के लिए गंभीर  प्रयास करेंगे |  उन्होंने कहा  लोगों कि समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से किया जाएगा  |