बीजेपी नेता निकला नक्सलियों का हितैषी
नक्सलियों की मदद करने और जरुरी सामान मुहैया करने के आरोप में पुलिस ने एक बीजेपी नेता को पकड़ा है | पुलिस को इस नेता से कुछ बड़े खुलासे होने की उम्मीद है |
नक्सलियों के लिए ट्रेक्टर सप्लाई करते भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जगत पुजारी सहित दो नक्सली मददगार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं | इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय 5 लाख रुपए के इनामी नक्सलवादी जनमिलिशिया कमांडर अजय अलामी को ट्रेक्टर सहित जरुरी सामान सप्लाई करते इन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है | ये लोग पिछले 10 सालों से नक्सलियों को सामान सप्लाई कर रहे है | पुलिस को इनसे और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है | ये दन्तेवाड़ा पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है |