केयर फिजियोथैरेपी एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कार्यवाई
 Center seal

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं  मरीजों को धमकाया 

 

 छतरपुर में  प्रशासन ने केयर फिजियोथैरेपी एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में  छापामार कार्रवाई करते हुये  | सोशल डिस्टिंग का उल्लंघन करने पर सेंटर को सील कर दिया  |  केयर सेंटर पर मरीजों से  मनमाने तरीके से वसूली करने का भी ममला समाने आया है   | 

छतरपुर में किशोर सागर तालाब के पास स्थित केयर फिजियोथैरेपी एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में प्रशासन की टीम ने छापामार कार्रवाई की  | और  सोशल डिस्टिंग का उल्लंघन करने को लेकर  नायब तहसीलदार ने सेंटर को सील कर दिया  |  सेंटर के संचालक दीपक कुमार  पर आरोप है कि उनके द्वारा खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं |  केयर सेंटर में मनमाने तरीके से वसूली करने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं  |  जब मरीज इसका विरोध करते तो सेंटर के संचालक और उनके स्टाप मरीजो को धमकी देते है |  और उनसे बदतमीजी करते है  |  मरीजों के परिजनों ने बताया कि संचालक  की कुछ डॉक्टरों से दलाली सेट है  |  और मरीजो से मनमाने पैसों की वसूली की जाती है  |