अपराध रोकने कोरोना की लड़ाई में रहा योगदान
सिंगरौली में थाना प्रभारियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए शाल श्रीफल से सम्मान किया गया | कोरोना के इस संकट काल में थाना प्रभारियों की भूमिका अहम् थी | इसके साथ ही इस दौरान थाना प्रभारियों ने अपराध रोकने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक टीके विद्यार्थी ने अभियोजन अधिकारियों व जिले में पदस्थ थाना प्रभारियों के उत्कृष्ट कार्य की सराहना की | और उनका शाल श्रीफल देकर सम्मान किया | पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी उमेश प्रताप सिंह,अरुण पांडे, मनीष त्रिपाठी, नागेंद्र प्रताप सिंह ,सन्ख धर द्विवेदी, सहित कई पुलिस कर्मियों को | उनके 2019-20 के दौरान अपराधों में नियंत्रण व अपराधियों को सजा दिलाने में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर सम्मान दिया | इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया की इन सभी लोगों की सजगता के चलते जिला कोरोना मुक्त होता जा रहा है | जिले में चितरंगी अंतर्गत जो मरीज पाए गए थे | वह भी ठीक हो गए हैं |