गाँव में पसरा मातम परिजनों का है बुरा हाल
भारत- चीन सीमा पर सोमवार की रात हुई झड़प में 20 जवान शहीद हो गए थे | जिसमे छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का एक जाबांज भी शामिल है |
कुररूटोला ग्राम पंचायत के ग्राम गिधाली के रहने वाले जवान गणेश कुंजाम चीन सीमा विवाद को लेकर हुई झड़प में शहीद हो गए | लद्दाख के 17 हजार फीट ऊंची गलवान घाटी पर सोमवार की रात भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झडप हुई थी | जिसमे सेना के एक अफसर समेत 3 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई थी | लेकिन देर रात 17 और जवानों के शहीद होने की खबर आई | जिसमे कांकेर जिले का जवान गणेश भी शामिल है | गणेश कुंजाम ने 2011 में सेना ज्वाइन की थी | एक माह पहले ही उनको चीन बॉर्डर में तैनात किया गया था | गणेश के चाचा ने बताया की मंगलवार शाम भारतीय सेना की तरफ से फोन आया | और गणेश के शहीद होने की जानकारी दी गई | गणेश तीन भाई बहनों में एकलौते भाई थे | गणेश की मौत की खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है | पूरे गांव में मातम पसर गया है |